मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवमी पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन व अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण रहे, की दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार के दिक्कतों का सामना न करना पड़े, शारदीय नवरात्रि मेला के नवमी पर मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी के साथ मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर व गर्भगृह का भ्रमण डियूटी कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहे, इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर परिसर तथा गर्भगृह में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को श्रद्धालुजन को पंक्तिबद्ध करवाते हुए मां विन्ध्यवासिनी का सुगमतापूर्ण दर्शन कराने का निर्देश दिया,