मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ के धाम में दूर दराज से मुंडन और जनेऊ पूजन के लिए आये दर्शनार्थियों को तेज धूप व रास्तो के जलते पत्थर के बीच नंगे पांव दर्शन पूजन के लिए कतार लगाए खड़े श्रद्धालुओ का आस्था भारी रहा, लाखो दर्शनार्थियों की सुविधाओं के लिए ना तो कही मैट बिछाया गया, ना ही कही छावनी की गई, आज सोमवार को मुंडन, उपनयन संस्कार का विशेष मुहूर्त होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विन्ध्याचल में हुई, तेज धूप की वजह से मंदिर की ओर जाने वाले मार्गो की जमीन पर लगे पत्थर तप रहे थे, जिस पर नंगे पांव श्रद्धालु लाइन लगाकर खड़े रहे, दोपहर के समय मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं का बुरा हाल देखा गया, खासकर छोटे बच्चो और महिलाओं का ज्यादा बुरा हाल देखा गया ,