maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने आज भी क्षेत्र के अन्य दुर्गा पूजा पूजा पंडालो में जाकर माँ दुर्गा का लिया आशीर्वाद Posted : 11 October 2024

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने आज भी क्षेत्र के अन्य दुर्गा पूजा पूजा पंडालो में जाकर माँ दुर्गा का लिया आशीर्वाद

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज भी अपने विधानसभा क्षेत्र के अनेको दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर माँ दुर्गा का लिया आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया , सर्व प्रथम विधायक जी मिर्ज़ापुर विकास भवन मे आयोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया, उसके बाद विधायक जी ने कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षको को प्रशिक्षण टूल कीट वितरण किया, उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों दुर्गा पूजा पंडाल में माँ दुर्गा का दर्शन करने पहुंचे, अदलहाट क्षेत्र के शर्मामोड़ दुर्गा पंडाल, ग्राम धोबही, एवं ग्राम बिक्सी के दुर्गा पूजा पंडाल, ग्राम भुइईलीखास दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हुए सभी पंडालो के दुर्गा पूजा समिति के लोगो के साथ बैठकर वार्ता किया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel