मिर्ज़ापुर जनपद में धान खरीद कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठके की गई, जिसमें सभी नोडल अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन आवंटित क्रय केदो का स्वयं निरीक्षण करके उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, तथा प्रत्येक केंद्र पर कृषकों के लिए आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे, खरीद पारदर्शी तरीके से हो यह सुनिश्चित करेंगे किसी भी प्रकार से किसानों को परेशानी ना हो, उनके भुगतान में देरी न हो, तथा खरीद में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो, इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त उप जिला अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के तैनात नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त सहकारिता आदि मौजूद रहे ,