मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के बोडरी अंडरपास के सामने बीती रात किसी अज्ञात ट्रक के द्वारा एक मैजिक में टक्कर मारकर फरार हो गया , इस दुर्घटना में मैजिक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए बताया कि बीती रात थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत बोडरी अंडरपास के सामने अज्ञात ट्रक की चपेट में आ जाने से मैजिक संख्या-UP 63 AT 1623 पर सवार लल्लूराम निवासी केवट पुरवां थाना कोतवाली देहात की मौके पर मृत्यु हो गयी , प्रभारी निरीक्षक पड़री पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,