maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र मे होण्डा सिटी कार से 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Posted : 04 May 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र मे होण्डा सिटी कार से 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र मे होण्डा सिटी कार से एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 20 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो तस्कर को गिरफ्तार किया, तस्कर अपने होण्डा सिटी कार में छिपाकर अवैध रूप से अलग-अलग ब्राण्ड की 310 बोतल अंग्रेजी शराब छिपकर ले जा रहे थे, पुलिस ने शक के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओ0पी0 सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनेन्द्र पाल के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मड़िहान क्षेत्र के ग्राम गोपलपुर नहर पुलिया के पास से संदिग्ध होण्डा सिटी कार को चेक किया तो उसमे बड़ी मात्रा में अलग-अलग ब्राण्ड जॉनी वॉकर, रेड लेबल, सहित कई ब्राण्ड की 310 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, पुलिस ने कार सवार 1.मोहम्मद जावेद पुत्र साबिर अहमद निवासी गोसाई टोला बोरिंग रोड़ थाना पाटलिपुत्र जनपद पटना बिहार व 2.राहुल कुमार पुत्र राजू राय निवासी आलमपुर थाना दीदारगंज जेथुली जनपद पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस व 63/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय से जेल भेजा, होण्डा सिटी कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया, अंग्रेजी शराब को तस्कर हरियाणा से कम दाम में खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री किया करते थे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel