maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक का क्षेत्र में तूफानी दौरा देख उनके विरोधियों के रातों की नींद हो जाती है हराम Posted : 04 May 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक का क्षेत्र में तूफानी दौरा देख उनके विरोधियों के रातों की नींद हो जाती है हराम

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल रोज की तरह आज भी अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में तूफानी दौरा किया, विधायक जी के तूफानी दौरा को देखकर उनके राजनीतिक विरोधियों के रातों की नींद हराम हो जाती है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोग आपस मे बैठकर विधायक जी की चर्चा किया करते है, जिस तरह से मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जनता के बीच पहुंचकर उनके दुःख, उनके सुख, कुछ नही तो शिष्टाचार मुलाकात के ही बहाने पहुंचते है, इससे उनके विरोधी काफी चिंतित रहते है, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल जब से राजनीतिक गलियारे में अपना कदम रख्खे है, तब से इनका सिर्फ एक फंडा है, जनता की सेवा करना, उनके दुःख, सुख में शामिल होना, उनके हर परेशानियों को हर हाल में हल करना, जिसकी वजह से विधायक जी की अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुके है, इसी से इनके विरोधी ज्वलन की भावना रखते हुए हमेशा इनके लिए तानाबाना बुनते रहते है, जो कभी सफल नही हुए, आज भी विधायक जी दर्जनों गांव में दौरा किये, ग्राम सोनपुर पोस्ट एकली में चंदन सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल ग्राम निबिया में भाजपा के बुथ अध्यक्ष विनोद मौर्य के आवास पर जहा बड़ी संख्या पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात किये, तो वही ग्राम बिशनपुरा में रामेश्वर सिंह पटेल के घर पहुंचकर बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों का हालचाल लिया, उसके बाद ग्राम नदिहार में डॉ. अशोक खरे के निधन की तेरहवीं मे पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, इसी तरह से ग्राम राजगढ़ में चंद्रभान अग्रहरी के घर पहुंचकर उनके पिता की निधन की तेरहवीं मे भी शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किये, वहा से विधायक जी पटेहरा कलां के ग्राम बनकी के रहने वाले रमाशंकर सिंह पटेल के पुत्री की शादी में शामिल होने रविंद्रम वाटिका भावां बाजार पहुंचे, इसी तरह से ग्राम मड़फा में अरुण कुमार सिंह के पुत्री की शादी व मझवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुटहा साहू दाढ़ीराम में भजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी के यहां लड़की की शादी मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल होकर अपना आशीर्वाद दिया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel