मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने सरकारी गल्ला लेकर फरार हुए ट्रक को माल सहित 06 घण्टे के अन्दर किया बरामद , 12 सितम्बर को गंगाधर पुत्र पंचम लाल हेमपुर माण्डा के रहने वाले ने थाने पर लिखित तहरीर दिया कि ट्रक संख्या यूपी 63टी 9770 में सरकारी गल्ले सहित चोरी हो गया , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त ट्रक चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम गठित करके जांच शुरू कराया , तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त सुरेश यादव पुत्र जीतू यादव निवासी नेवढ़िया थाना पड़री को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी हुई ट्रक और उसमें लदे 64 बोरी सरकारी गल्ला को बरामद कर लिया , पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं पेशे से ट्रक चालक हूं तथा मेरे द्वारा लालच में आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था , पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ,