मिर्ज़ापुर नगर के रतनगंज स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पर आज खालसा पंथ की स्थापना दिवस के अवसर पर बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, बीते तीन दिनो से गुरुद्वारा में रखे गए अखंड पाठ साहिब का समाप्ति सुबह 8:00 बजे की गई, जिसके बाद से लगातार श्रद्धालुओं का आना-जाना गुरुद्वारे में लगा रहा, इस दौरान लुधियाना से आए पंथ प्रसिद्ध रागी जत्था ओमप्रीत सिंह के द्वारा मनोहर कीर्तन भजन प्रस्तुत किया, इस दौरान हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु कार्यक्रम में मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसबीर सिंह एवं संचालन हरदीप सिंह द्वारा किया गया, गुरुद्वारे में इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, खालसा बीर दल के अध्यक्ष इंदरप्रीत सिंह के द्वारा बताया गया कि आज ही के दिन वर्ष 1699 में सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के द्वारा पंजाब के आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की गई थी, और मानवता एवं धर्म की रक्षा के लिए एक नए धर्म का उदय हुआ था, खालसा पंथ का स्थापना दिवस सिख धर्म के लोग धूमधाम से बैसाखी के दिन मानते हैं, कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे,