मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में आज आर्थो सर्जन डॉo प्रतीक पाठक ने ACL लिगामेंट का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन किया, 26 वर्षीय युवक प्रतीक पांडेय जो कि मेजारोड जनपद प्रयागराज के रहने वाले को खेल के दौरान गुथने पर चोट लगने की वजह से उनका लिगामेंट खराब हो गया था, युवक मरीज प्रतीक पांडेय ने मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के जाने माने आर्थो सर्जन डॉo प्रतीक पाठक को दिखाया, डॉक्टर द्वारा प्रतिक्षण में पाया गया कि युवक को ACL लिगामेंट में प्रॉब्लम है, आज मिर्ज़ापुर ट्रामा सेंटर में डॉo प्रतीक पाठक द्वारा अपनी टीम के साथ युवक प्रतीक पांडेय के ACL लिगामेंट का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया, युवक का सफल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम को युवक के परिजन दुआएं देते नही तक रहे, हम आपको बता दे कि मिर्ज़ापुर ट्रामा सेंटर में आर्थो सर्जन डॉo प्रतीक पाठक द्वारा पहला और सफल ऑपरेशन किया गया है,