मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरेहटा पेट्रोल पम्प के पास बीती रात मोटरसाइकिल नम्बर UP 63 AX 1416 सवार तीन लोगों को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी, इस दुर्घटना में बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जब कि बुरी तरह से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, पुलिस जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल पर कुल तीन व्यक्ति सवार थे, दुर्घटना में 1. गरीब पुत्र पंधारी उम्र करीब 25 वर्ष व 2. विजय पुत्र रामाश्रय उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण नकहरा थाना चुनार जनपद की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा मोटर साइकिल सवार तीसरा व्यक्ति हलचल राजभर पुत्र मनोज राजभर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी पसही थाना जमालपुर गंभीर रूप से घायल हो गये, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस पहुंचकर घायल हलचल राजभर को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा, जहां इलाज के दौरान हलचल की भी मृत्यु हो गयी, थाना चुनार पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,