maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के ग्राम भरेहटा के पास बीती रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तीनो की मौत Posted : 13 November 2024

मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के ग्राम भरेहटा के पास बीती रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर तीनो की मौत

मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरेहटा पेट्रोल पम्प के पास बीती रात मोटरसाइकिल नम्बर UP 63 AX 1416 सवार तीन लोगों को किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी, इस दुर्घटना में बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जब कि बुरी तरह से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, पुलिस जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल पर कुल तीन व्यक्ति सवार थे, दुर्घटना में 1. गरीब पुत्र पंधारी उम्र करीब 25 वर्ष व 2. विजय पुत्र रामाश्रय उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण नकहरा थाना चुनार जनपद की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा मोटर साइकिल सवार तीसरा व्यक्ति हलचल राजभर पुत्र मनोज राजभर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी पसही थाना जमालपुर गंभीर रूप से घायल हो गये, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस पहुंचकर घायल हलचल राजभर को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा, जहां इलाज के दौरान हलचल की भी मृत्यु हो गयी, थाना चुनार पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel