मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के गोसाईंपुर के पास आज ट्रैक्टर और डम्फर ट्रक में जोरदार टक्कर हो जाने से टैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी , जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 8:30 बजे शक्तेशगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे डंफर ट्रक संख्या JH 05 A 8824 ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया , टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़े गए और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई , डंफर ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग गया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार क्षेत्र के गोसाईंपुर के पास ट्रैक्टर व डम्फर (ट्रक) की टक्कर में ट्रैक्टर चालक भुँवर उर्फ लोरिक यादव पुत्र स्व0 नोहर यादव निवासी शिवपुर बेदउर थाना विन्ध्याचल उम्र करीब 32 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई , सूचना मिलने पर थाना चुनार पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है ,