maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर की महिला क्रिकेटर 15 जनवरी को दिल्ली के मैदान पर दिखाएगी अपना खेल Posted : 09 January 2023

मिर्ज़ापुर की महिला क्रिकेटर 15 जनवरी को दिल्ली के मैदान पर दिखाएगी अपना खेल

मिर्ज़ापुर की रहने वाली महिला क्रिकेटर ज्योति यादव का चयन दिल्ली में DDC की टीम में हो गया है , गरीब परिवार की रहने वाली ज्योति यादव के पास दिल्ली जाने तक का इन्तेजाम नही था , जिसको लेकर वह बहुत परेशान थी , की आगामी 15 जनवरी को दिल्ली के मैदान पर वह खेलने कैसे जाए , क्यों कि ज्योति के कैरियर को लेकर सबसे बड़ी बाधा उसकी गरीबी सामने खड़ी थी , ये खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद लोग उससे मिलने पहुचे और लोगो द्वारा उसकी आर्थिक सहायता किया गया , साथ ही सदर तहसील के उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह के नेतृत्व में सदर तहसील के नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा व लेखपाल संघ के बेनू यादव महिला क्रिकेट खिलाड़ी ज्योति यादव की दिल्ली में आगामी 15 जनवरी को होने वाले मैच के लिए सहायता किया गया , अब देखना होगा कि मिर्जापुर की महिला क्रिकेटर खिलाड़ी ज्योति यादव दिल्ली में होने वाले मैच में जनपद की ओर से क्या जलवा दिखाएगी ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel