maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में 2 लाख के अपमिश्रित शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार Posted : 15 September 2022

मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में 2 लाख के अपमिश्रित शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक कछवां , स्वाट सर्विलांस , एसओजी व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 2 लाख रुपये के 250 लीटर स्प्रिट व अवैध/ अपमिश्रित शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कछवा क्षेत्र से 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है , जिनके कब्जे से प्लास्टिक के पाँच जरिकेन में 50-50 लीटर कुल 250 लीटर अवैध स्प्रिट , अवैध देशी नकली ब्लू लाइम ब्राण्ड की 86 शीशी , विन्डिज ब्रान्ड नकली लेबल , विन्डिज लाइम ब्रान्ड उ0प्र0 में बिक्री के लिए लिखा हुआ नकली क्यू0आर0 कोड 352 नग , 5000 नकली ढक्कन, 443 खाली शीशी , 03 लार्ड डिस्टीलरी लिमिटेड गाजीपुर मुद्रित मुहर बरामद किया गया है , गिरफ्तार 1-पुष्पराज जायसवाल उर्फ बबलू पुत्र श्री रामबाबू जायसवाल निवासी पुष्पांजली के पास लाल डिग्गी थाना कोतवाली कटरा उम्र करीब 35 वर्ष , 2- शंकर लाल गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र बुद्धू लाल गुप्ता निवासी धोबियाना गली, रतन गंज थाना कोतवाली कटरा उम्र करीब 30 वर्ष , 3- प्रभु नारायण जायसवाल पुत्र राम नारायन जायसवाल निवासी खटखरिया थाना अहरौरा उम्र करीब 22 वर्ष , पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अवैध अपमिश्रित शराब बनाकर असली रूप देकर उसे मार्केट में बेचने का कार्य करते है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel