
मिर्ज़ापुर पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह व मिर्ज़ापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज पुलिस लाईन सभागार में मिशन शक्ति फेज-5 को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों संग उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक किया, इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद के समस्त थाना में मिशन शक्ति केन्द्र की स्थापना की समीक्षा की गयी, इस अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, स्कूल, कॉलेजों के आस पास छेड़खानी, यौन उत्पीड़न, साइबर अपराध को रोकने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती पीडिता को समुचित सहायता व उपचार तत्काल उपलब्ध कराने तथा वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन प्रदान करने के निर्देश दिये गये, एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रखते हुए बाजार, कोचिंग संस्थान, एवं सार्वजनिक स्थानों गश्त करने, व विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं की जानकारी एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों के बारे की जानकारी के बारे जागरूक करने को लेकर चर्चा की गई ,


