maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर SBC एक्सपोर्ट्स के 12 साल रहे बेमिसाल निवेशक भी हुए मालामाल Posted : 19 January 2023

मिर्ज़ापुर SBC एक्सपोर्ट्स के 12 साल रहे बेमिसाल निवेशक भी हुए मालामाल

कहते है कि अगर हौसला बुलन्द हो तो इन्सान पहाड़ों का भी सीना चीरकर बीच से नदियो का रास्ता बना सकता , ये कहावत आज उद्योग जगत में SBC एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर मिर्ज़ापुर के युवा व्यपारी गोविन्द जी के ऊपर पूरी तरह से सही बैठता है , जो अपनी ईमानदारी , लगन और रात दिन की कड़ी मेहनत से बीते 12 सालों में अपनी कम्पनी SBC एक्सपोर्ट्स को उस मुकाम तक पहुचाने में सफलता हासिल किया , जो हर व्यापारी का एक सपना होता है , गोविन्द जी के कड़ी मेहनत और लगन की वजह से NSE और BSE शेयर बाजार में इस कम्पनी में निवेशकों को भी मालामाल किया है , कहते है कि व्यापार में उतार चढ़ाव तो लगा ही रहता है , SBC एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर गोविन्द जी भी अपने व्यापार सफर में बहुत उतार चढ़ाव देखा है , लेकिन कभी भी हिम्मत नही हारे , जिसका रिजल्ट आपके सामने है कि आज हर बड़ा व्यापारी SBC एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर गोविन्द जी को बखूबी जानते और पहचानते है , SBC एक्सपोर्ट्स कम्पनी के 12 साल का सफर बे-मिसाल रहा , शेयर बाजार में इस कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशक भी मालामाल हुए है , इस कम्पनी के कई यूनिट है जिसमे maujitrip.com जो देश-विदेश घूमने के लिए कम पैसे में शानदार पैकेज उपलब्ध कराता है , तो वही दूसरा यूनिट फैशन डिपार्ट है जहाँ बड़े , बच्चों , महिलाओं के फैशन को ध्यान में रखते हुए आकर्षण छूट के साथ हर सीजन के कपड़ो में अपनी पहचान बनाये हुए है , SBC एक्सपोर्ट्स के कामयाबी के 12 साल बेमिसाल पूरा होने पर कम्पनी के डायरेक्टर गोविन्द जी ने अपने तमाम सहयोगियों के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया , भले ही आज गोविन्द जी इतनी बड़ी कम्पनी के डायरेक्टर है , लेकिन उनके व्यवहार आज भी 12 साल पुराने वाले है , आज जहा लोगो के पास चन्द पैसे आने पर उनको घमंड हो जाता है , तो वही NSE और BSE स्टॉक मार्केट में SBC एक्सपोर्ट्स शेयर में बड़े-बड़े व्यापारियों निवेशकों के होने के बाद भी गोविन्द जी एक साधारण इन्सान की तरह अपने कर्मचारियो के बीच हर छोटे बड़े उत्सव में शामिल रहते है , खुद को कर बुलन्द इतना कि हर तकदीर से पहले , खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है ,

facebook   watsapp   x

sbc export

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel