कहते है कि अगर हौसला बुलन्द हो तो इन्सान पहाड़ों का भी सीना चीरकर बीच से नदियो का रास्ता बना सकता , ये कहावत आज उद्योग जगत में SBC एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर मिर्ज़ापुर के युवा व्यपारी गोविन्द जी के ऊपर पूरी तरह से सही बैठता है , जो अपनी ईमानदारी , लगन और रात दिन की कड़ी मेहनत से बीते 12 सालों में अपनी कम्पनी SBC एक्सपोर्ट्स को उस मुकाम तक पहुचाने में सफलता हासिल किया , जो हर व्यापारी का एक सपना होता है , गोविन्द जी के कड़ी मेहनत और लगन की वजह से NSE और BSE शेयर बाजार में इस कम्पनी में निवेशकों को भी मालामाल किया है , कहते है कि व्यापार में उतार चढ़ाव तो लगा ही रहता है , SBC एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर गोविन्द जी भी अपने व्यापार सफर में बहुत उतार चढ़ाव देखा है , लेकिन कभी भी हिम्मत नही हारे , जिसका रिजल्ट आपके सामने है कि आज हर बड़ा व्यापारी SBC एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर गोविन्द जी को बखूबी जानते और पहचानते है , SBC एक्सपोर्ट्स कम्पनी के 12 साल का सफर बे-मिसाल रहा , शेयर बाजार में इस कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशक भी मालामाल हुए है , इस कम्पनी के कई यूनिट है जिसमे maujitrip.com जो देश-विदेश घूमने के लिए कम पैसे में शानदार पैकेज उपलब्ध कराता है , तो वही दूसरा यूनिट फैशन डिपार्ट है जहाँ बड़े , बच्चों , महिलाओं के फैशन को ध्यान में रखते हुए आकर्षण छूट के साथ हर सीजन के कपड़ो में अपनी पहचान बनाये हुए है , SBC एक्सपोर्ट्स के कामयाबी के 12 साल बेमिसाल पूरा होने पर कम्पनी के डायरेक्टर गोविन्द जी ने अपने तमाम सहयोगियों के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया , भले ही आज गोविन्द जी इतनी बड़ी कम्पनी के डायरेक्टर है , लेकिन उनके व्यवहार आज भी 12 साल पुराने वाले है , आज जहा लोगो के पास चन्द पैसे आने पर उनको घमंड हो जाता है , तो वही NSE और BSE स्टॉक मार्केट में SBC एक्सपोर्ट्स शेयर में बड़े-बड़े व्यापारियों निवेशकों के होने के बाद भी गोविन्द जी एक साधारण इन्सान की तरह अपने कर्मचारियो के बीच हर छोटे बड़े उत्सव में शामिल रहते है , खुद को कर बुलन्द इतना कि हर तकदीर से पहले , खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है ,