maujitrip sbc export

मिर्जापुर विन्ध्याचल में दर्शन पूजन के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा गंगा आरती में हुए शामिल Posted : 07 October 2024

मिर्जापुर विन्ध्याचल में दर्शन पूजन के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा गंगा आरती में हुए शामिल

मिर्जापुर विन्ध्याचल धाम में माँ विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने के बाद कल देर रात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा विन्ध्याचल गंगा आरती में शामिल होकर माँ गंगा की आरती किया, उसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में बिजली के दरों में कोई बढ़ोतरी नही की गई है, इतिहास में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में बिजली दिया जा रहा है, इतना कभी प्रदेशवासियों को बिजली नहीं मिली थी , उत्तर प्रदेश पूरे देश का सबसे ज्यादा बिजली देने वाला राज्य बना है, रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति की जा रही है, आज माँ विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर धन्य हो गया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel