मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी व आस पास के देवी देवताओं व पूरे मंदिर परिसर को भक्तो द्वारा गंगा घाटों से घड़े में गंगा जल भर भक्तों अपने कंधे पर रखकर विंध्याचल की गलियों से होते हुए, माता के जयकारे लगाते भक्त मंदिर परिसर में पहुंचकर जलअभिषेक कर मंदिर के कोने-कोने की विधिवत गंगा जल से धोकर सफाई की, सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक मंदिर में महाघटा अभिषेक कार्यक्रम किया गया, तत्पश्चात राजश्री आरती और मां विंध्यवासिनी के भव्य शृंगार के उपरांत मां का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि मंदिर के वार्षिक महा घटाभिषेक कार्यक्रम के तहत देर रात्रि में मंदिर में विशेष पूजन अनुष्ठान किए जाएंगे,