प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एक दुकानदार ने बीते 10 महीने में डेढ़ करोड़ रुपये का मोमोज अपनी दुकान से बेच दिया, इसकी जानकारी जीएसटी विभाग को लगते ही छानबीन शुरू किया तो पता चला कि बिना रजिस्ट्रेशन कराये ही दुकानदार लाखों का धंधा कर रहा है, जीएसटी विभाग ने दुकानदार को पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाकर नोटिस भेजा, विभाग द्वारा आगे की और जांच की जा रही है , मिली जानकारी के अनुसार एसजीएसटी जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के निर्देश पर अपर आयुक्त राजेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, वणिज्य कर अरविंद और राजेश कुमार ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक मोमोज की दुकान पर छापामारी की, जांच में पता चला कि सिविल लाइंस स्थित एक छोटी से दुकान खोलकर लाखों रुपयों का मोमोज रोज बेचा जा रहा था, जिसने एसजीएसटी में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, एसजीएसटी के अफसर ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन लाखों का कर चोरी करने वाले दुकानदारों पर नजर रखी जा रही है ,