Mirzapur News
Mirzapur News
राजनीति

यूपी के उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या आरोप लगाए

 यूपी के उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या आरोप लगाए

   

यूपी में हो रहे 09 विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने पीसी कर कहा सुबह से जबसे वोट पड़ना शुरू हुआ हैं लगातार सपा अपने कार्यालय से चुनाव आयोग को शिकायतों से अवगत करवा रहीं हैं, अलग अलग विधानसभा की शिकायतों की पूरी फाइल बन चुकी हैं, सभी 9 सीटों से लगातार शिकायतें आ रहीं हैं, लगता है चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रहीं हैं और न उन्हें सुनाई दे रहा हैं न दिखाई दे रहा है, भाजपा यह चुनाव वोट से नहीं खोट से जितना चाहती हैं, भाजपा हार के डर से पूरे प्रशासन पर दबाव बना रहीं हैं, मैं अपने मतदाताओं से अपील करूंगा, एक नहीं कई बार वोट डालने के लिए जाएं, डटे रहें और वोट डाल कर ही आएं, कल भी चुनाव आयोग से सपा की शिकायत पर यह बात कही गयी थी कि पुलिस कहीं भी रोक नहीं सकती हैं, लेकिन पूरी तरह से विडियोज में दिख रहा हैं प्रशासन मतदाताओं को रोक रहीं हैं, दिल्ली और यूपी दोनों हिले हुए हैं क्योंकि इनका सिंहासन हिल गया हैं, जहां पुलिस रोक रहीं हैं वहां पर समाजवादी के वोटर्स हैं, इनके खुद के वोटर्स इनके खिलाफ हैं, वह घर से नहीं निकल रहे हैं, इसलिए यह सपा के वोटर्स को रोक रहे हैं, किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, जितने भी लोग मतदाताओं को रोक रहे हैं, जितने अधिकारी हैं उनके नाम नोट किए जा रहे हैं, उनको बक्शा नहीं जाएगा, न्यायलय इन बेईमान अधिकारीयों को नहीं छोड़ेगा, इनकी नौकरी, पीएफ सब बंद किया जाएगा

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News