maujitrip sbc export

उत्तर प्रदेश GST विभाग के पिछले कई दिनों से पड़ रहे छापेमारी पर सरकार ने लगाई रोक सूत्र Posted : 12 December 2022

उत्तर प्रदेश GST विभाग के पिछले कई दिनों से पड़ रहे छापेमारी पर सरकार ने लगाई रोक सूत्र

उत्तर प्रदेश में GST विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में पड़ रहे छापे पर सरकार ने रोक लगा दिया , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के खिलाफ प्रदेश भर में व्यापारी आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारे बाजी पर उतारू हो गए थे , लखनऊ सहित कई शहर के व्यापारियों ने विरोध करते हुए अपनी अपनी दुकानो को बंद कर सड़क पर उतर आए थे , सूत्रों के से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए सरकार ने राज्यकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे जीएसटी छापेमारी पर अनिश्चित कालीन रोक लगा दिया है , पूरे प्रदेश में राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. के निर्देश पर जीएसटी द्वारा व्यापारियों के यहा छापेमारी किया जा रहा था , करीब पिछले छः दिनों चल रहे जीएसटी की 248 टीमों द्वारा एक साथ प्रदेश के 71 जिलों में कई कारोबारियों के यहां छापा डाल बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ी , मिली जानकारी के अन्य7सर 19.05 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गयी है , वहीं व्यापारियों से लगभग 1.37 करोड़ रुपये जुर्माना भी जमा कराया गया है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel