maujitrip sbc export

वाराणसी बीएचयू परिसर में बीती रात सुरक्षाकर्मियों से भिड़े छात्र पथराव और तोड़फोड़ 100 से अधिक घायल Posted : 03 December 2025

वाराणसी बीएचयू परिसर में बीती रात सुरक्षाकर्मियों से भिड़े छात्र पथराव और तोड़फोड़ 100 से अधिक घायल

वाराणसी बीएचयू परिसर में बीते मंगलवार की देर रात राजाराम हॉस्टल के पास हुए एक मामूली विवाद कुछ ही देर में बड़ा रूप धारण कर लिया, जिसके बाद छात्र और सुरक्षाकर्मी आमने सामने आ गए, करीब तीन घंटे तक बीएचयू कैम्पस में अफरातफरी पत्थरबाजी, लाठीचार्ज और तोड़फोड़ की स्थिति बनी रही, बताया गया कि घटना में 100 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें लगभग 50 छात्र, 40 सुरक्षाकर्मी और 10 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं, गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है, घटनास्थल के लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र में ईंट और पत्थरों का ढेर फैला मिला, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ जब एक छात्रा को कथित रूप से वाहन से टक्कर लग गई, इस पर छात्र शिकायत लेकर मौके पर पहुंचे, जहां सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी बढ़ गई और मामला हिंसक रूप ले बैठा, दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि घटना से पहले कुछ मुंह ढके छात्रों ने एक छात्र पर हमला कर दिया था, सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel