वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड में बीती रात करीब 1:30 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी, वाहन स्टैंड में खड़ी 200 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गयी , वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित थाना जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड जिसमे रेलवे कर्मचारियों की गाड़ी खड़ी होती थी, आज रात 01:30 बजे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी, आग लगने से उसमे खड़ी 200 से ज्यादा मोटर साइकिल जल गई, सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह थाना जीआरपी वाराणसी कैंट टीम व फायर ब्रिगेड द्वारा पहुंचकर काफी अथक प्रयास से रेलवे टिकट घर, थाना जीआरपी, आरपीएफ बिल्डिंग व प्लेटफार्म नंबर-1 पर आग फैलने से बचा लिया गया है, तथा कुछ मोटरसाइकिल जलने से बचा ली गई है, मोटर साइकिल स्टैंड की देर-रेख करने वाले आनंद कुमार द्वारा बताया गया कि बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी जो मोटर साइकिल पर गिरकर आग लग गया, गनीमत रहा कि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई ,