Mirzapur News
Mirzapur News
अन्य

यूपी में बीती देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर 2 ADG, 3 IG, 7 DIG और 1 SSP रैंक के आफिसर के कार्यक्षेत्र बदले गए

 यूपी में बीती देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर 2 ADG, 3 IG, 7 DIG और 1 SSP रैंक के आफिसर के कार्यक्षेत्र बदले गए

   

उत्तर प्रदेश में बीती देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए, जिसमे 2 ADG, 3 IG, 7 DIG और 1 SSP रैंक के आफिसर शामिल है, डीजीपी के जीएसओ डॉ.एन रविन्दर को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, गृह सचिव एडीजी डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ डीजीपी के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार मिला है, आईजी मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया, आईजी बस्ती आरके भारद्वाज को आईजी भवन कल्याण, लखनऊ के जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि को आईजी लोक शिकायत पद पर भेजा गया है, लोक शिकायत के डीआईजी अमित पाठक को डीआईजी देवी पाटन रेंज, गोंडा बनाया गया, गोंडा डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को डीआईजी अभिसूचना, गाजियाबाद के एसीपी दिनेश कुमार पी. को डीआईजी बस्ती, नोएडा के एसीपी मुख्यालय बबलू कुमार को जेसीपी क्राइम लखनऊ, आगरा के एसीपी केशव चौधरी को डीआईजी झांसी, डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को आगरा का एसीपी, डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ व 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक अजय कुमार को नोएडा का एसीपी मुख्यालय का प्रभारी बनाया गया,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News