मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के अहुगी कला गांव में घरेलू कलह से परेशान युवती ने कमर बन्द करके सिंदूर को खा लिया, जिसकी जानकारी होते ही उसके पिता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर युवती को गंभीर स्थिति में बाहर निकाल 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहा डॉक्टरों द्वारा 17 वर्षीय युवती का इलाज किया गया, मामला थाना हलिया क्षेत्र के अहुगी कला गांव के रहने वाले सभाजीत की 17 वर्षीय बेटी कंचना ने घर में किसी बात से नाराज होकर सिंदूर खा लिया, परिजन बालिका को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए, जहाँ डॉक्टरों द्वारा युवती का इलाज किया जा रहा है ,