Advertisement

मिर्ज़ापुर साइबर पुलिस लगातार कस रही है साइबर अपराधियो पर शिकंजा ठगी के तीन लोगों के पैसे कराए वापस

मिर्ज़ापुर साइबर पुलिस लगातार कस रही है साइबर अपराधियो पर शिकंजा ठगी के तीन लोगों के पैसे कराए वापस
मिर्ज़ापुर साइबर पुलिस तीन लगातार कस रही है साइबर अपराधियो पर शिकंजा आज साइबर ठगो द्वारा ठगी किये गए तीन लोगों के पैसे को उनके खाते में वापस कराया, थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल टीम द्वारा दो अलग-अलग साइबर ठगी की घटना से सम्बन्धित 32,000 रुपये को पीड़ितों के खाते में वापस कराया, जिसमे आवेदक मोहन लाल पुत्र सूरज प्रसाद नि0 चेतगंज इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा को ऑफर का प्रलोभन देकर कुल ₹ 58,688/- की साइबर ठगी की गई थी, दूसरी नासरीन बानो पुत्री मो0 हनीफ निवासी हयात नगर थाना कोतवाली कटरा के साथ ठगी की गयी, इसी तरह थाना कछवां साइबर सेल टीम ने अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई धनराशि ₹ 15,000/- को पीड़ित के खाते में वापस कराया ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें