मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर RPF, और GRP की संयुक्त टीम ने आज चेकिंग के दैरान BDL PF 1 के D/END के पास बंद पड़े स्टाल के बगल बेंच के पास से दो व्यक्तियों से 145 जिंदा कछुओं को बरामद कर रोहित कंजड़ पुत्र गुड्डू कंजड़ उम्र -21 वर्ष व किशुन कुमार पुत्र पिचाली कंजड़ रहने वाला हनुमान गंज जिला सुल्तानपुर दोनों को गिरफ्तार किया, बरामद कछुओ की अनुमानित कीमत करीब 07 लाख रुपये बतायी गयी, सभी कछुओं को RPF, और GRP ने वन विभाग टीम को बुलाकर सुपुर्द किया,