मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल नवरात्र में दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सराहनीय कार्य करते हुए गरीबो के लिए निःशुल्क रैन बसेरा तैयार करने का आदेश दिया , दरसल बीती रात जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निरीक्षण के दौरान अमरावती चौराहा पर सड़क के किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को देख उनके पीड़ा को महसूस करते हुए तत्काल छोटकी महुवरिया रेहड़ा पर श्रद्धालुओं के लिए नि: शुल्क रैन बसेरा बनाने का आदेश जारी किया , साथ ही पेयजल व सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी का स्टाल लगाने का भी अधिकारियों को निर्देश किया है , जिलाधिकारी दर्शनार्थियो की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए ये आदेश अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल व अपर पुलिस अधीक्षक कांत प्रजापति को उपयुक्त स्थान का चयन कर नि: शुल्क रैन बसेरा तत्काल बनाने का निर्देश दिया है , उक्त निर्देश का पालन कररए हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा अमरावती चौराहा के पास रेहडा मार्ग पर छोटकी महुवरिया, रेहड़ा ट्रांसफार्मर के बगल में स्थान का चयन कर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को अवगत कराया , जिलाधिकारी ने स्थान का निरीक्षण कर रैन बसेरा बनाने का निर्देश दिया गया ,