मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में कल यानी शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माँ के दर्शन पूजन करने के आ रहे है , जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन विन्ध कारीडोर का निरीक्षण भी करेगे , मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारियों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन के सभी विभाग लगे हुए है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर 2 बजाकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री जी का हैलीकॉप्टर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उतरेगा , मुख्यमंत्री दर्शन पूजन और निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ करीब 45 मिनट विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे , जिले में करीब 1घंटा 40 मिनट रहने के बाद वह प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे ,