मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में भोर मंगला आरती के साथ नवरात्र मेला शुरू हो गया , पहले ही दिन लाखो भक्तों ने माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद , विंध्याचल में आज से शारदीय नवरात्र मेले की शुरूआत हो गयी है , नवरात्र के दिनों में भक्तजन माँ शक्ति की उपासना करते हुये माँ की आराधना कर अपने मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए पूजा पाठ करते है , मिर्ज़ापुर स्थित विश्व प्रशिद्ध विंध्याचल धाम में माँ विंध्यवासनी देवी के मंदिर में मंगला आरती के साथ नवरात्र का प्रारम्भ हो गया , शास्त्रों के अनुसार विंध्याचल क्षेत्र सिद्धि पीठ है , यहाँ पर नवरात्र के दिनों में माँ के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं को सभी कष्टो से मुक्ति मिलती है , नवरात्र के दिनों में माँ से प्रार्थना पूर्वक मागने पर भक्तों के सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है , नौ दिनों तक लगने वाले इस नवरात्र में देश भर से लाखो लोग माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने आते है , नौ दिनों तक पूरे विंध्य क्षेत्र में श्रद्धालुओ द्वारा उपासना , आराधना , पाठ के साथ पूजा पाठ किया जाता है , नवरात्र के पहले दिन माँ का दर्शन करने का एकअलग ही महात्म होता है , इसलिए माँ का दर्शन पाने के लिए लोग रात से ही हाथ में नारियल चुनरी लेकर लाइन लगाकर खड़े रहते है , माँ के जयकारे लगाते हुए माँ की भक्ति में भक्त डूबे रहते है ,