मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज ग्राम तालर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाये गए वाटर सप्लाई प्लांट का निरीक्षण किया, उसके उपरांत क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर आज के मैच का उदघाट्न करते हुए अपने अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए, विधायक जी को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव तक समुचित पानी सप्लाई नहीं होने की शिकायत मिलने पर आज मंडल राजगढ़ के ग्राम तालर में लगे जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाटर सप्लाई प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे, उसके बाद कई गांव का विधायक जी ने दौरा करते हुए, पाया कि कुछ गांव में समुचित पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिस पर नाराज विधायक जी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी गांवों को सुचारू रूप से वाटर सप्लाई का पानी पहुंचे, इस गर्मी के दिन मे नियमित रूप ग्रामीणों को जल मिले, किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगर किसी गांव से शिकायत मिली सख्त कार्रवाई की जाएगी, उसके बाद ग्राम चितविश्राम तालर मे पिछले कई दिनों से चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर आज के मैच का शुभारंभ कराया, ग्राम खोराडीह मे विधायक जी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मजयंती के पूर्व संध्या के अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ उनके मूर्ति एवं परिसर की झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के साथ नगर के महंत शिवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर नवनिर्मित चार कमरे का फीता काटकर लोकार्पण किया ,