मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान के ग्राम बसही मनरेगा पार्क मे ग्रामीणों एवं अधिकारियो के साथ योग किया, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने योगाभ्यास के बाद कहा कि योग से मन, मस्तिष्क एवं शरीर स्वस्थ रहता है, इसलिए सभी लोग नियमित रूप से योग करना चाहिए, उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि "करे योग रहे निरोग" उसके बाद विधायक जी अपने अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगे के लिए रवाना हुए , सर्व प्रथम विधायक जी ग्राम बनकी में पहुंचकर ग्राम प्रधान दीपक पटेल के दादी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, उसके बाद पटेहरा के ग्राम पड़रियां कला मे रामापति पांडेय के के निवास पर जाकर उनके बड़े भाई कैलाश पति पांडेय के निधन पर शोक प्रकट किया , इसी तरह से पटेहरा के ही ग्राम करौंदा कुबरी पटेहरा कलां मे जय प्रकाश के निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर उनके पिता के निधन पर शोक प्रकट किया , राजगढ़ के ग्राम-बार में अशोक कुमार सिंह लल्लू के पिता , व अहरौरा नगर के चौक दक्षिणी में सभासद आशीष अग्रहरी के माता के निधन पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल परिजनों से मिलकर शोक प्रकट कर , मंडल सतेशगढ़ के ग्राम जौगढ़चट्टी में पेयजल की समस्या की जानकारी मिलते ही मड़िहान विधायक उस गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर तत्काल जिलाधिकारी से फ़ोनवार्ता कर पेयजल समस्या का समाधान कराया , इसी तरह कई अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए विधायक जी आगे के लिए रवाना हो गए ,