
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा कलां बेलहरा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राजगढ़ में भारतीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का फीता काटकर शुभारम्भ किया, विधायक जी ने अपने संबोधन मे कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है, उन्होंने यह भी कहा कि कौशल विकास से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, जिससे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास तेज़ी से आगे बढ़ेगा, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास तेज़ी से आगे बढ़ेगा, इस अवसर पर बड़ी संख्या छात्र छात्राएं व विद्यालय के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक मौजूद रहे ,


