
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज जनपद व वाराणसी सहित करीब आधा दर्जन गांव में दुखद समाचार प्राप्त होने पर सभी के निवास पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे, सर्व प्रथम विधायक जी राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम समुदवा में कृपाराम सिंह के निधन की तेरहवीं मे उनके घर पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, उसके बाद वाराणसी के पूर्व मेयर एवं राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य कौशलेंद्र सिंह के पिता के निधन की तेरहवीं मे उनके घर चितईपुर, वाराणसी पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित की, चुनार विधानसभा ग्राम नकहरा नरायनपुर के रहने वाले जुगल किशोर सिंह के पिता के निधन की जानकारी होने पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसी तरह से राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम मटिहानी मे एक दिन पूर्व रोड एक्सीडेंट मे शंकर कोल एवं संदीप कोल की आकस्मिक मौत का समाचार पाकर विधायक जी दोनों लोगो के घर जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ,


