
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के मंदिर स्थित तालाब पर पहुंच, छठी मैया के पूजा के अवसर पर पूजा कार्यक्रम मे शामिल होकर सभी क्षेत्रवासियों के लिए, छठी मैया से सबके उज्जवल भविष्य व तरक्की के लिए मंगल कामना की, मंडल अदलहाट विकासखंड जमालपुर के ग्राम शेरवां, ग्राम बिक्सी, अहरौरा के ग्राम सोनबरसा, सहित कई जगहों पर मंदिर स्थित तालाब पर छठी मैया के पूजा में शामिल होकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया, सभी तालाबो पर महिला श्रद्धालुओ का भारी हुजूम रहा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठी मैया की पूजा करते हुए अपने घर परिवार के लिए मंगलकामना करती रही ,


