मिर्ज़ापुर था मड़िहान क्षेत्र में आज एक छात्रा का बलोरो सवार कुछ बदमाशो द्वारा अपहरण कर लेने की सूचना लगते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, सूचना लगते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया तो पुलिस जांच में अपहरण की घटना गलत साबित हुई, पुलिस के अनुसार थाना मड़िहान क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई की एक छात्रा का बलोरो सवार बदमाशो द्वारा अपहरण कर लिया गया है, सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की गयी तो पता चला की छात्रा स्वयं आटों में बैठकर कही चली गयी है, और अपनी सहेलियों से कहा की घर पर बता देना की मेरा अपहरण हो गया है, जांच से यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि छात्रा अपने किसी साथी के साथ गयी है, उसका अपहरण नही हुआ है,