मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर बैठक की, इस दौरान जल जीवन मिशन के द्वारा हर घर नल से जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के सम्ब्न्ध में एक-एक ग्राम प्रधानों के वार्ता कर जानकारी प्राप्त ली, जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पेयजल संकट को देखते हुये प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति करायी जाए, उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को संवेदनशील क्षेत्रों में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व वि़द्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ,