maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान के माटी के लाल विकास पुत्र में कुछ तो खास है जिनके यहाँ बड़ी संख्या में लगता है जनता का जमावड़ा Posted : 19 August 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान के माटी के लाल विकास पुत्र में कुछ तो खास है जिनके यहाँ बड़ी संख्या में लगता है जनता का जमावड़ा

मिर्ज़ापुर के पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जिन्हें मड़िहान विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास पुत्र के नाम से भी पुकारती है, जनपद में तो मंत्री से लेकर कई जनप्रतिनिधि है, लेकिन जो रौनक मड़िहान विधायक के यहाँ देखने को मिलती है, वो कही और नही, जनपद के लोग कहते है, कुछ तो खास है मड़िहान विधायक के अंदर जिनके यहाँ प्रति दिन सैकड़ो लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे है, जिनके यहाँ जनता दरबार में प्रति दिन बड़ा जमावड़ा लगा रहता है, हम आपको बता दे कि आज भी पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने शुक्लहा आवास पर जनता दरबार मे बड़ी संख्या में पहुंचे लोगो की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कर, फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले, विधायक जी सर्वप्रथम मंडल अदलहाट के ग्राम गरौड़ी पहुंचे, यहाँ भाजपा बूथ अध्यक्ष विनोद प्रजापति के सड़क दुर्घटना में घायल का स्वास्थ्य हाल जानना, साथ ही इसी गांव में दर्जनों लोगों से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका भी हाल-चाल लिया, इसी तरह से अहरौरा के सहुआईन का गोला में भी दर्जनों लोगों से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हाल-चाल लेने के बाद विधायक जी अहरौरा डैम के पास आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे, जहा पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अखाड़े में दो पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल को शुरुआत कराया, आयोजित कुश्ती दंगल में प्रदेश के कई जनपदों से पहलवान अपना दांव पेंच आजमाने के लिए आये हुए थे, विधायक जी स्टेज पर बैठकर काफी देर तक पहलवानों के दांव पेंच कुश्ती का आनन्द लेते रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel