maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल अगले माह शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक Posted : 19 August 2025

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल अगले माह शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम अगले माह शुरू होने वाले 21/22 सितम्बर की मध्य रात्रि से 01 अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों, कार्यदायी एजेंसियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र व विन्ध्याचल में सड़को की मरम्मत लोक निर्माण विभाग अभी से भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत विन्ध्याचल जाने वाले मार्गो पर कहीं गड्ढा आदि न रहे, उन्होंने कहा कि अभी से कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें ताकि समय रहते पूर्ण किया जा सकें, इसी प्रकार जल निगम विभाग को कहा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की दिक्कत न होने पाए, इसके लिए हर घर नल से जल योजना के तहत दिए गए कनेक्शन के साथ ही ओवरहेड टैंक, हैण्डपम्प आदि का निरीक्षण करते हुए मरम्मत सुनिश्चित करा लिया जाए, मिर्ज़ापुर केे नगर व विन्ध्याचल क्षेत्र में कहीं भी गड्ढा की खोदाई व सड़को पर खोदाई कार्य नही किया जाएगा, जो भी कार्य करना हो 15 सितम्बर से पूर्व कराते हुए उसे पूर्ण करा लें, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को विन्ध्याचल में नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत प्रकाश बिन्दुओं का परीक्षण एवं मरम्मत कार्य, स्वामित्वाधीन सड़को, गलियों, नालियों की मरम्मत कार्य, व सफाई कार्य, के साथ ही प्राइवेट वाहन स्टैण्डो के स्वामियों से वार्ता कर रेट लिस्ट निर्धारित करना व वाहन स्टैण्डो को समय से संचालित कराया जाना, घाटो पर अस्थायी मजबूज बैरीकेटिंग व्यवस्था, गंगा के किनारे महिलाओं के वस्त्र बदलने टेंट, इनक्लोजर की व्यवस्था जैसे कई निर्देश दिए,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel