मिर्ज़ापुर जनपद में उप खनिजों के अवैध परिवहन करने वाले 1618 वाहनों के विरूद्ध वर्ष 2025-26 माह दिसम्बर 2025 तक में कार्यवाही की गई, माह दिसम्बर 2025 तक की कार्यवाही में राजस्व क्षतिपूर्ति की धनराशि रू0 1327.37 लाख शास्ति के रूप में वसूल किया गया, वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 23837.00 लाख के सापेक्ष माह दिसम्बर, 2025 तक 17892.49 लाख की प्राप्ति की गयी, जो निर्धारित मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 107.23 प्रतिशत प्राप्त हुआ है एवं माह जनवरी में दिनांक 17.01.2026 तक अवैध खनन / परिवहन में कुल 55 वाहनों को पकड़ा गया, जिनसे लगभग रू0 44.00 लाख राजस्व वसूल किया गया ,
Share: