मिर्ज़ापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा से आज ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस निकाला गया, सड़को पर लब्बैक या रसूल अल्लाह का नारा गूंजता रहा, 1500वें ईद मिलादुन्नबी की इस खास मौके पर शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद नगर के इमामबाड़ा से जुलूस निकाला गया, इस जुलूस में बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग बड़ी तादाद में शामिल हुए, हाथों में हरे झंडे थामे और "लब्बैक या रसूल अल्लाह" के नारे बुलंद करते हुए लोग पैग़म्बर-ए-आख़िरत हज़रत मोहम्मद साहब की आमद की खुशी में आगे बढ़ते रहे,