
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने प्रयागराज से हिरासत में लिया, सीओ सिटी विवेक ज्वाला सिंह ने बताया कि बीती रात में डॉयल 112 पर एक सूचना प्राप्त हुई कि विन्ध्याचल मंदिर पर आतंकवादी हमला हो सकता है, उस सूचना को संज्ञान लेते हुए थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि कॉल करने वाला व्यक्ति प्रयागराज का रहने वाला है, प्रयागराज पुलिस से सम्पर्क करके जानकारी करायी गयी तो पता चला कि कॉलर अपने माता के साथ प्रयागराज का निवासी है तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसका इलाज पीछले 20 सालों से चल रहा है, सूरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्याचल, अष्टभुजा व कालीखो मंदिर परिसर व उनके मुख्य द्वारों पर एसचेंक टीम, बीडीडीएस, डॉग स्कॉड के साथ पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, सतर्क दृष्टि रखी जा रही है,


