मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में तीनो जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यक्रमों, कानून व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की, बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही विशाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक मीणा, पुलिस अधीक्षक भदोही सहित तमाम मुख्य विकास अधिकारी अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, सहित तीनो जनपदो के अन्य अधिकारी मौजूद रहें, समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास सम्बंधी कार्यो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना सहित जानकारी ली, मण्डलायुक्त ने आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा में असंतोषजनक फीडबैंक काफी संख्या में पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा शिकायतो के निस्तारण से पूर्व शिकायर्ता से वार्ता कर तथा मौके पर जाकर अधिकारी शिकायतो का निस्तारण करे ताकि असंतोषजनक फीडबैक न प्राप्त हो ,