मिर्ज़ापुर भाजपा वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल आज नागपंचमी पर बसनही बाजार किशुन प्रसाद गली में बाबू किशुन प्रसाद प्राचीन आखाड़ा के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए, नाग पंचमी के दिन और प्रत्येक वर्ष होने वाले इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाजपा नेता ने पहुंचकर दंगल का शुभारंभ कराया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखाड़ा हमारी सांस्कृतिक पहचान है, इस मिट्टी से निकले हुए पहलवानों ने देश का गौरव बढ़ाया है, अखाड़े के पहलवानों के शरीर में जो बल होता वो आज के आधुनिक जिम करने वालों में नहीं हो सकता, आप लोगो ने आज भी अखाड़ा की परंपरा को जीवंत रखा है, उसे हमारे आने वाली पीढ़ी को बल मिलेगा, इस शुभ अवसर पर मुझे आमंत्रित करने के लिए संस्था के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूं, इस मौके पर दिनेश तिवारी, सभासद बाबा यादव, अखाड़े के प्रमुख के पहलवान किशुन गुप्ता, आशुतोष अग्रवाल, प्रीतम केसरवानी,ओमप्रकाश मौर्य चप्पू,शिवांशु सिंह, सहित बड़ी संख्या में और भी लोग मौजूद रहे ,