मिर्ज़ापुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी की आशंका में लोगो द्वारा बे-गुनाह लोगो को मारने पीटने की मिल रही शिकायत को मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए , बच्चा चोरी की आशंका में पीटने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश जनपद के सभी थाने को दिया , बे-वजह बच्चा चोर समझ कर लोगो को पीटने का परिणाम पुलिस कार्यवाही में आने शुरू हो गए , थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के भटवा की पोखरी की रहने वाली एक वृद्ध महिला को बच्चा चोर की आशंका में मार-पीट करने वाले 06 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर गम्भीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा , बताया जा रहा है कि 08 सितम्बर को अंकित वर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी भटवा की पोखरी ने अपनी दादी चम्पा देवी जो अपने मायके ग्राम अकोढ़ी से वापस घर वापस आ रही थी , कुछ लोगो द्वारा बच्चा चोर बताकर मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए बैठा लिया गया था , पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 323,504,506,342 भादवि व 7 आपराधिक कानून(संसोधन)अधिनियम पंजीकृत कर 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया , जिसमे 1-रंजीत पुत्र लालता प्रसाद उम्र करीब-27 वर्ष , 2-बबलू सोनकर पुत्र बसन्तु सोनकर उम्र करीब-30 वर्ष , 3-गोलू सोनकर पुत्र भोला सोनकर उम्र करीब-26 वर्ष , 4-शिवमूरत उर्फ नान्हक बिन्द पुत्र प्यारेलाल उम्र करीब-45 वर्ष , 5-दुखना बिन्द पत्नी नान्हक बिन्द उम्र करीब-35 वर्ष , 6-मंजू बिन्द पत्नी शिवमूरत बिन्द उम्र करीब-40 वर्ष पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,