
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में शादी, तिलक समारोह सहित कई दुःखद परिजनों के यहाँ पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे, विधायक जी सतेशगढ़ के ग्राम बरगवां के रहने वाले राज बहादुर सिंह की भतीजी के तिलक में शामिल होने चुनार क्षेत्र के ग्राम डोमनपुर पहुंचे, ग्राम गोल्हनपुर में रामलखन के निधन पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, आगे ग्राम रैकरा में शिवनरायन सिंह बेचन सिंह के पुत्री की शादी में शामिल होने आदि शक्ति लान राजापुर, पचोखरा पहुंचे, इसी तरह ग्राम भावां में अशोक कुमार सिंह की पुत्री की शादी में शामिल होने बाबा उत्सव भवन बघौड़ा पहुंचे ,


