मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का आज दिन भर अपने विधानसभा क्षेत्र में व्यस्त दौरा जारी रहा, विधायक जी आज दुःखद समाचार पर दर्जनों परिवार के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया, सर्वप्रथम विधायक जी राजगढ़ के ग्राम रामपुर 38 में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बलवंत प्रकाश मिश्र की पत्नी के निधन की तेरहवीं मे शामिल होकर श्रद्धांजली अर्पित की, ग्राम गरेरी से मिले दुखद समाचार मिलते ही विधायक जी आदिवासी सूर्यपाल एवं उनकी पत्नी दोनो की सड़क दुर्घटना में मौत पर उनके घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक प्रकट कर ग्राम भांवा मे ओम प्रकाश सिंह के घर पहुंच उनकी माता जी के निधन पर शोक जताया, इसी तरह से ग्राम देवपुरा मे लोकनाथ गिरी यहाँ उनकी पत्नी, व ग्राम कलवारी खुर्द मे दयाराम सिंह यहाँ उनकी पत्नी और ग्राम गोहिया कलां पोस्ट ककरद में ग्राम प्रधान दयाराम यादव के यहाँ पहुंचकर उनकी माता के निधन की तेरहवीं मे शामिल होकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित किया ,