maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन पर उतरा मुख्यमंत्री जी का उड़न खटोला विंध्याचल मंदिर के लिए रवाना Posted : 24 September 2022

मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन पर उतरा मुख्यमंत्री जी का उड़न खटोला विंध्याचल मंदिर के लिए रवाना

मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन अपने निर्धारित समय पर उतरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगों आदित्यनाथ का उड़न खटोला जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल , मंडलायुक , मझवा विधायक डॉक्टर बिनोद कुमार बिन्द , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जैसे कई माननीयों द्वारा मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया , उसके बाद सीधा सड़क मार्ग से से होते हुए मुख्यमंत्री जी का काफिला विंध्याचल मंदिर के लिए रवाना हुआ , मुख्यमंत्री के आगमन से आधे घंटे पहले सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए आवागमन को रोक दिया गया था , गुजरने वाले रोड पर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था , सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधा विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में पहुचे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel