मिर्ज़ापुर पुलिस ने शातिर ठग गिरोह के दो ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो सोना जैसे दिखने वाले धातु को असली सोना बनाकर लोगो को कम दामों पर बेचकर मोटी रकम ठग कर फरार हो जाया करते थे , गिरोह के दो शातिर ठग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.683 किग्रा पीली धातु को बरामद कर जेल भेजा , जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश उर्फ दीपक यादव पुत्र अमृलाल यादव अघौली थाना कोतवाली देहात के रहने वाले ठगी का शिकार होने पर थाना विन्ध्याचल पर लिखित तहरीर दिया कि नकली सोने की नंदी बैल की मूर्ती को असली बताकर धोखाधड़ी से बेचकर 1.5 लाख हड़प लिया गया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के आदेश दिया , तभी मुखबीर की सूचना के आधार पर विंध्याचल क्षेत्र से 02 व्यक्ति 1-भगवाद दास बिंद पुत्र कमला शंकर बिंद , 2-अजय बिंद पुत्र स्व0 रामराज बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से 04 पीले धातु का गोलाकार वस्तु वजन करीब 568 ग्राम तथा 01 पीले धातु की नंदी की मूर्ती वजन करीब 1.115 किग्रा बरामद किया , गिरफ्तार दोनो व्यक्ति ने पूछताछ में बताया गया की उनका एक 7-8 सदस्यीय ग्रुप है जो नकली सोने की मूर्ती , गिल्लियां , कछुआ लोगों को दिखाकर असली सोने का होने का भ्रम पैदा कर मोटी रकम ऐठ लिया करते है ,