maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पहुंचे जलशक्ति मंत्री माँ विन्ध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन व नलकूप का किया निरीक्षण मड़िहान विधायक रहे मौजूद Posted : 03 May 2025

मिर्ज़ापुर पहुंचे जलशक्ति मंत्री माँ विन्ध्यवासिनी का किया दर्शन पूजन व नलकूप का किया निरीक्षण मड़िहान विधायक रहे मौजूद

मिर्ज़ापुर जनपद में पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखनपुर स्थित राजकीय नलकूप का औचक निरीक्षण किया, साथ ही विन्ध्याचल पहुंचकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया, इस दौरान नगर विधायक व पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके साथ मौजूद रहे, मंत्री जी अपने दौरे के क्रम में रास्ते में पड़ने वाली अन्य जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना, अमृत सरोवर, नहर प्रणालियों तथा अन्य जल प्रबंधन योजनाओं का भी निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जाना, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जल संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जलशक्ति विभाग का संकल्प है कि राज्य के प्रत्येक किसान को पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिले और हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसके पूर्व मंत्री जी विंध्याचल पहुंच कर माँ विंध्यवासिनी देवी एवं अष्टभुजा स्थित गोकुल धाम मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया, इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, व सिंचाई विभाग के अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहें ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel